आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी, 30 पव्वा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। आबकारी विभाग अवैध राशब बिक्री करने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग ने 5.4 लीटर यानी कुल 30 नग अवैध शराब पव्वा जब्त की गया। साथ ही एक बाइक कुल रकम 25 हजार की बाइक जब्त किया गया। मिली जानकारी अनुसार बोड़ला ब्लाक के महराजपुर में गणेश राम पिता शिव राम उम्र 37 वर्ष द्वारा अवैध रूप में शराब की बिक्री करने रखा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की। आरोपी पर गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2) 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंहके निर्देश पर वृत्त बोडला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अभिनव रायजादा, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, जगदीश उइके, कमल मेश्राम, नगर सैनिक गजेंद्र धुर्वे, राजेश धुर्वे, शेखरनाथ योगी, वाहन चालक डायमंड साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।