The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISCState

किसान खगेश्वर ने बैगन की उन्नत खेती से कमाए 2 लाख का शुद्ध लाभ

Spread the love

रायगढ़। लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम झगरपुर के प्रगतिशील किसान खगेश्वर प्रधान ने पारंपरिक पद्धतियों के साथ नवाचार और वैज्ञानिक तकनीक को जोड़कर खेती एक अत्यंत लाभदायक व्यवसाय बना दिया है। उन्होंने अपने एक एकड़ खेत में बैगन की उन्नत खेती कर दो लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। अपनी इस सफलता से उन्होंने इस वर्ष भी एक एकड़ और भूमि में बैगन की उन्नत खेती प्रारंभ की है और अब वे अधिक उत्पादकता के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

श्री प्रधान ने वैज्ञानिक पद्धति के साथ बैगन की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का चयन किया और उद्यानिकी विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन लिया। उन्होंने विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदान किए गए परामर्श और योजनाओं के लाभ से खेती को आधुनिक स्वरूप दिया। उन्होंने संतुलित जैविक खाद, आधुनिक सिंचाई व्यवस्था और समयबद्ध पौध संरक्षण उपायों को अपनाया, जिससे फसल को उत्कृष्ट पोषण और सुरक्षा प्राप्त हुई। इन नवाचारों के परिणामस्वरूप प्रति एकड़ 123 क्विंटल बैगन का उत्पादन किया, जो पारंपरिक खेती की तुलना में दोगुनी है।
किसान प्रधान को बैगन की खेती में कुल 46 हजार रुपए की लागत आयी और बाजार में बैगन को 20 रुपए प्रति किलोग्राम का मूल्य प्राप्त हुआ। इस प्रकार उन्हें कुल 2 लाख 46 हजार रुपए प्राप्त हुए। उनको 2 लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। अपनी सफलता पर उत्साहित किसान खगेश्वर प्रधान कहते हैं कि खेती में मेहनत के साथ-साथ सही जानकारी और तकनीक के उपयोग ही सफलता का राज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *