The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhNational

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मे बजट पेश किया,मंत्री ने कई नई घोषणाएं की,पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

THEPOPATLAL वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद मे बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने इस बार के बजट को अगले 25 सालों का ब्लूप्रिंट बताया। बजट पेश करने के दौरान जहां वित्त मंत्री ने कई नई घोषणाएं की वहीं डिजिटल इंडिया के लिए भी निर्मला सीतारमण के बजट में काफी कुछ खास है। तो आइए बताते हैं कि इस बार के डिजिटल इंडिया के लिए क्या कुछ खास है।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि नए ई- पासपोर्ट चिप के साथ जारी किए जाएंगे।
डाक घरों में कोर बैंकिग की शुरुआत की जाएगी। गांवो में ऑप्टिकल फाइबर की सुविधाएं दी जाएंगी।
ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में सस्ते ब्रॉडबैंड और मोबाइल कनेक्शन दिए जाएंगे।
2022-23 में 5जी मोबाइल सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी। इसके साथ ही 13 एमएन एमएसएमईएस के लिए एडिशनल लोन की घोषणा।
ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू होगी, जिसे आरबीआई जारी करेगा।
सीजीटीएमएसई योजना को आवश्यक निधियों के साथ नया रूप। MSMEs को 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऋण की सुविधा और रोजगार के अवसरों का विस्तार।
5 वर्षों में 6,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ RAMP कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
शेड्यूल कमर्शियल बैंकों द्वारा 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग प्रणाली लागू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *