डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिये 14 वें वित्त आयोग योजनांतर्गत निगम ने क्रय किये 10 नग ई-रिक्शा,महापौर ने की पूजा अर्चना
राजनांदगांव। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी के तहत 14वें वित्त आयोग योजनांतर्गत डोर टू डोर कचरा परिवहन के लिये नगर निगम द्वारा 10 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया है। जिसका आज टाका घर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने ई-रिक्शा का पूजा अर्चना कर एस.एल.आर.एम. सेन्टर की स्वच्छता प्रभारियों को विधिवत सौपा। इस अवसर पर मोटर प्रतिपालन विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। जिसके तहत प्रातः से दोपहर तक सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयो द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है। साथ ही शहर के प्रमुख मांर्गोँ एवं बाजार में रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है। स्वच्छता में सभी संस्थाओं एवं नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन रिक्शा के माध्यम से प्रातः डोर टू डोर जाकर कचरा संग्रहण करती है। कचरा संग्रहण के लिये 14वें वित्त आयोग अंतर्गत 10 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया है, जिसे आज विधिवत स्वच्छता प्रभारियों को सौपा जा रहा है ताकि वे अच्छे से प्रतिदिन वार्डो से कचरा संग्रहण कर सके। इस अवसर पर मिशन क्लीन सिटी प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, मोटर प्रतिपालन प्रभारी सुरेन्द्र साव व रवि साहू सहित स्वच्छता दीदीया उपस्थित थी।