The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहर के विभिन्न होटलों के मिठाई के सेंपल भेजे गये जांच के लिए, कुछ को मिली नोटिस

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। रक्षा बंधन त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य औषधी सुरक्षा विभाग द्वारा शहर व अस पास के विभिन्न होटलों में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री न हो इसको लेकर छापे मारी व जांच शुरू कर दी गई है।जिसके चलते बुधवार को कांकेर के होटल एवम मिठाई गोदामों की जांच की गई एवं जांच के दौरान लक्ष्मी रेस्टोरेंट उदय शर्मा नया बस स्टैंड कांकेर से रसगुल्ला, जैन नमकीन एवं स्वीट्स विशाल जैन टिकरापारा कांकेर से मिल्क केक,जय हिंद होटल दिनेश मंगलानी पुराना बस स्टैंड कांकेर से बेसन लड्डू, यादव होटल किशन यादव भंडारीपारा कांकेर से पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया। जैन नमकीन एवम स्वीट्स में मिठाइयों में निर्माण तिथि नही डालने पर मौके में नोटिस दिया गया।समस्त नमूना को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया। एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवम विनियम 2011 के अंतर्गत की जाएगी। वर्तमान में रूबरू जायका ज्ञानी चौक कांकेर से मटन बिरयानी एवं शेख आइस फैक्ट्री माटवाड़ा में बर्फ पानी का नमूना अमानक पाया गया है जिस एडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *