गौतम वाधवानी ने सीएम को भेंट किया महात्मा गांधी की छायाचित्र
धमतरी ।एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम वाधवानी ने कांग्रेस के युवा नेता आनंद पवार के नेतृत्व में, गुरुगोपाल गोस्वामी के साथ सीएम हाउस जाकर सीएम भूपेश बघेल को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का छायाचित्र भेंट कर कालीचरण धनन्जय पर हुई कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए गौतम वाधवानी की पीठ थपथपाई और कहा हमेशा युवाओ को महात्मा गांधी के दिखाए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए अहिंसा ही प्रेम का मार्ग है।कालीचरण मामले में गौतम वाधवानी का कहना है कि संत महात्मा का अर्थ सज्जन पुरुष एवं पवित्र आत्मा है जिसे सिर्फ लोगो को सही मार्ग दिखाना और उनको सही आचरण सीखाना होता है जिनका मात्र उद्देश्य लोगो को ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था और लोगो के प्रति सही भावना होना प्रतीत हो किंतु कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए जो अपशब्दों का प्रयोग किया उसे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती, ऐसे अपने आप को स्वयम्भू संत कहना और महात्मा गांधी ही क्या किसी भी व्यक्ति के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना संत समाज के प्रति गलत भावना पैदा करवाना प्रतीत होता है हिन्दू सनातन धर्म हर धर्म की रक्षा करना और अपने धर्म के प्रति जागृत होना सिखाता है न की लोगो के प्रति देवेश भावना कालीचरण जैसे संत को उनकी सही जगह छत्तीसगढ़ की सरकार ने दिखाया है जो असली संत होते है उनका जीवन सदआचरण वाला रहता है, वे लोगो को सही राह दिखाते है और प्रेरणा स्रोत रहते है लेकिन कालीचरण एक घृणित मानसिकता वाला व्यक्ति है, जो कि कभी सन्त हो ही नही सकता। कालीचरण जैसे नफरत के पुजारी ने छत्तीसगढ़ आकर यहां नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश की लेकिन छत्तीसगढ़ माता काशिल्या की भूमि है यहां की फिजा में नफरत नही बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना बहती है इसे कालीचरण जैसे लोग खराब नही कर सकते। सीएम भूपेश बघेल का ध्यान प्रदेश के विकास पर है, वे गांधी के मार्गो पर चलने वाले है बल्कि पूरे प्रदेश की जनता गांधी का अनुसरण करती है ऐसे व्यक्ति को जेल पहुंचाकर सीएम ने साफ संदेश दिया है कि यहां प्रदेश में कालीचरण जैसे लोगो को यहां की फिजा को खराब करने का मौका नही दिया जाएगा।