रविवार को प्रयाग में रही श्रद्धालुओं की अच्छी भीड
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। इन दिनों धर्म नगरी राजिम में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है सुबह से ही लोग मंदिरों में घंटी बजाकर दर्शन पूजन कर रहे हैं खासकर रविवार को तो श्रद्धा की तार सीधे संगम नदी से जुड़ जाती है। मंदिरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुजारी गर्भगृह में जरूर उपस्थित हो रहे हैं ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस नगरी की ख्याति न सिर्फ प्रदेश भर में बल्कि विदेशों में भी है। यहां के मंदिरों में उत्कीर्ण कला नक्काशी पर्यटकों के मन मोह लेती है। बताना जरूरी है कि लक्ष्मण झूला के बन जाने के बाद कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर एवं लोमस ऋषि आश्रम में बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है रविवार को अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली इनके अलावा मंदिरों में भी श्रद्धालु गन दर्शन पूजन के लिए उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष जिस तरह से उत्तर प्रदेश में 84 कोसी यात्रा होती है उसी भांति राजिम में सदियों से पंचकोशी परिक्रमा की परंपरा है जो 11 जनवरी से प्रारंभ हो जाते हैं। पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियां भी हो रही है इसमें श्रद्धालु का पैदल यात्रा करते हैं सप्ताह भर की इस यात्रा को करने के लिए लोगों की उत्सुकता बनी रहती है। मंदिरों की नगरी राजिम की प्रसिद्धि के चलते पूरे देशभर से श्रद्धालु दर्शन पूजन एवं स्नान दान तथा मंदिरों की कलाकृति को देखने के लिए उपस्थित हो रहे हैं।