संशोधित / गांव के मीटिंग में शामिल नहीं होने की बात कहना पड़ा भारी, जान से मारने की धमकी देकर अधेड़ को हसिया लेकर दौड़ाया ,थाने में मामला दर्ज

Spread the love

दुर्ग। गांव के मीटिंग में नहीं आने की बात कहने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से हसिया लेकर दौड़ाया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पुलगांव थाने में अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गनियारी थाना पुलगांव जिला दुर्ग निवासी रोहित साहू उम्र 58 वर्ष ने पाटन थाने में 26 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी कृषि का कार्य करता करता है। वह शनिवार को अपने निजी कार्य से ग्राम नगपुरा से ग्राम गनियारी आ रहा था शाम को करीब 4:15 बजे ग्राम गनियारी निवासी मदन साहू के घर पहुचा था तभी गांव का भारत लाल साहू सामने आकर उसे जबरन रास्ता रोककर बोला कि कल गांव में मीटिंग रखुगां जिसमे तुम्हे आना पड़ेगा। इस पर भरत लाल साहू को बोला कि कल आवश्यक काम है नही रहुंगा तो इतने मे भारत लाल साहू उसे गाली गलोज करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया और उसे मारने के लिए हसिया लेकर दौड़ाया। प्रार्थी बचने के लिए घर के तरफ भाग कर आया घटना को वहां उपस्थित मदन साहू तथा गांव के हरी साहू और छेदु राम साहू को बताया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294,341, 506 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.