हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे
THEPOPATLAL भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच गए हैं। हार्दिक वहां पर अगले दो दिन में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्हें गुजरात टाइटन्स की कप्तानी के लिए भी हरी झंडी मिल जाएगी।
इस दौरान सबसे अहम बात ये रहेगी कि पंड्या को गुजरात टाइटन्स के लिए पूरी तरह से कोहनी मोड़कर बॉलिंग करने की परमिशन मिलती है या नहीं। गुजरात टाइटंस 28 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।अगर पंड्या फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं, तो उनका आईपीएल में खेलना काफी मुश्किल हो सकता है।