बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट जज ने बिहार पुलिस को फटकारा
पटना हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार ने एक याचिकाकर्ता के घर में कथित रूप से अवैध रूप से बुलडोजर चलाने के लिए बिहार पुलिस को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “तमाशा बना दिया कि किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे।” जस्टिस कुमार ने कहा, “अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह थाने जाएगा, रिश्वत देगा और किसी का घर तोड़ देगा।”
दरअसल, बिहार में एक महिला के घर को तोड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के दौरान पटना के पुलिस अधीक्षक, अंचल अधिकारी, पटना सिटी और अगमकुआं पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. क्योंकि कोर्ट ने मामले में पाया है कि पुलिस की तरफ से उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। घर को अवैध रूप से तोड़ गया है।