कांग्रेस राज में मानवता हो रही है शर्मसार : रंजना साहू
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र में हुई हृदय विदारक घटना से मन व्यथित है।छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सरेआम हत्या, दुष्कर्म एवं बढ़ते अपराध के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा अकलतरा में हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने महिला सशक्तिकरण विरोधी कांग्रेस सरकार खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ काँग्रेस राज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पूरे प्रदेश में लगातार घटित हो रही है। प्रदेश में केवल माफिया ही सुरक्षित है इसको संरक्षण आखिर कौन दे रही है। आज छत्तीसगढ़ नशे में गिरफ्त है, और ऐसी अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। कानून की व्यवस्था पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने से चरमरा चुकी है, माफिया सुरक्षित है किंतु महिलाएं नहीं। महिला पर हो रहे अत्याचार न मीडिया में ख़बर, न सत्ता पक्ष के किसी नेता का बयान, छत्तीसगढ़ की अस्मिता को लुटने के बाद, कांग्रेस सरकार अपनी इज्जत बचाने में लगी हुई है। निर्भया 2.0 छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए संकेत है कि आम जनता को अपने हक़ की लड़ाई खुद लड़नी होगी, कांग्रेस सरकार और उनके आलाकमान के लोग केवल वहां दुःख और विरोध प्रकट करेंगे जहां उनकी सरकार नहीं है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में कानून का ख़ौफ खत्म होते दिख रहा है। विधायक ने आगे कहा कि शांत प्रिय छत्तीसगढ़ में बिना डर भय के अपराध हो रहे हैं, अकलतरा क्षेत्र में हुई घटना में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।