ठण्ड को देखते हुए वनांचल क्षेत्र के 12 संकुल के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के दिए निर्देश

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में संचालित 12 संकुल के सभी स्कूलों में समय परिवर्तन करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि12 संकुलों में चिल्फी बहनाखोदरा, मुनमुना, रोल, समनापुर, सिवनीखुर्द, रेंगाखार, उसरवाही, खारा, बोक्करखार, दलदली और भुरसीपकरी शामिल है। जिसके अंतर्गत स्कूल 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसा विद्यालयो के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके अंतर्गत दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूल अपरान्ह 12.45 बजे से 4 बजे तक संचालित होगा। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं यथावत प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक संचालित होगी। कलेक्टर महोबे ने स्कूलों के संचालन के समय परिवर्तन को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.