The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

20 नवंबर को नक्सलियों का भारत बंद,इनामी दंपती की गिरफ्तारी के विरोध में 5 दिन प्रतिशोध दिवस

Spread the love

रायपुर । नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद बुलाया है। नक्सली 15 से 20 नवंबर तक 5 दिनों का प्रतिशोध दिवस मना रहा हैं। यह विरोध झारखंड में पिछले दिनों केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी को लेकर है। इस संबंध में नक्सलियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी किया है। किशन दा 1 करोड़ का इनामी है। उसकी पत्नी पर भी लाखों रुपए का इनाम घोषित है। नक्सली प्रवक्ता संकेत ने कहा कि दोनों पति-पत्नी पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 12 नवंबर की सुबह लगभग 9 बजे दोनों इलाज करवाने के लिए क्षेत्र से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने सरायकेला जिला के चांडिल- कंड्रा मार्ग पर टोल प्लाजा नाका के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद इन दोनों का इलाज कराने की बजाए उन्हें यातनाएं दी जा रही है और लगातार पूछताछ कर रहे हैं। किशन दा 75 वर्ष और उनकी पत्नी शीला मरांडी 61 वर्ष कई बीमारी के मरीज हैं। नक्सलियों ने झारखंड सरकार से अपील की है कि समय रहते दोनों का इलाज कराया जाए और बढ़ती ठंड को देखते हुए दोनों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *