भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली
नईदिल्ली। भारत ने गुरुवार (1 दिसंबर) को जी20 या ग्रुप ऑफ 20 फोरम की अध्यक्षता ग्रहण की, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। प्रेसीडेंसी एक साल लंबी होगी और प्रेसीडेंसी के लिए भारत की थीम “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता “महत्वाकांक्षी” और “कार्रवाई उन्मुख” होगी।