कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण
राजनांदगांव। कलेक्टर राजनांदगांव तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण द्वारा द्वारा नगर निगम राजनांदगांव के उप चुनाव के मद्देनजर तुलसीपुर वार्ड नंबर 17 के मतदान केन्द्र प्यारेलाल स्कूल के पोलिंग बूथ की व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई के नेतृत्व में नगर निकाय पार्षद उपचुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से रक्षित केन्द्र राजनांदगांव से फ्लेग मार्च निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शहर के सभी चौक चौराहों से गुजरा तथा निर्वाचन स्थल तुलसीपुर वार्ड नम्बर 17 एवं वार्ड नम्बर 18 में विशेष रूप से भ्रमण किया। पुलिस अधिकारियो द्वारा लोगों से अपील की गई कि मतदान के समय किसी प्रलोभन में न आयें अपने मत का उपयोग करें एवं शांति व्यवस्था बनाये रखें किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेंश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं रक्षित निरीक्षक सहित शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारीगण अपने दलबल के साथ उक्त फ्लैग मार्च में सम्मिलित हुए।