The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

जगदीप धनखड़ चुने गए भारत के 14वें उपराष्ट्रपति

Spread the love


नईदिल्ली। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर भारत के 14 वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं। पूर्व में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके धनखड़ प्रशिक्षण से वकील हैं और राजस्थान के झुंझुनू से ताल्लुक रखते हैं. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। इससे पहले मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच था। वोटिंग के दौरान विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की थी।उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी। पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने धनखड़ को बधाई दी। विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी धनखड़ को नए उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया। धनखड़ को 528 वोट मिले। इसमें से 15 वोट अमान्य रहे। जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट पड़े। धनखड़ ने विपक्ष के उम्मीदवार को 346 मतों के अंतर से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *