कोपरा में जगराता और रास गरबा की धूम,राजीव युवा मितान क्लब के आयोजन में झूमते रहे दर्शक
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोपरा में कोरोना के संकटकाल के बाद फिर से शारदीय नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मातारानी की आराधना व शक्ति उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत इन दिनों ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर मातारानी के दरबार सजे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर शाम ढलने के साथ ही गरबा ,डांडिया और जगराता की खनक भी सुनाई देने लगी। इन सब आयोजनों के चलते कोपरा व आसपास के गांव श्रद्धा से सराबोर होकर धर्ममय सी बनी रही। ग्राम कोपरा में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर तीन दिनों तक विविध आयोजनों की धूम रही। नवरात्रि की पँचमी तिथि को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका स्वर्णा दिवाकर की टीम ने अंजोर कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों में समा बाँधा। इस शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक रातभर झूमते नजर आए और स्वर्णा दिवाकर की गीतों ने इस कार्यक्रम की रौनकता में वृद्धि कर दी। स्वर्णा दिवाकर के इस जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाड़िक,जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ,जनपद सदस्य दीपक साहू,डॉ रमेश साहू, बेदराम साहू, नंदकुमार साहू,धनंजय साहू,पुरेन्द्र साहू, ग्राम पंचायत के पंचगण सहित ग्राम के वरिष्ठ गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत आयोजन समिति ने स्वर्णा दिवाकर व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंटकर विदा किया। इस जगराता कार्यक्रम के आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब ब्लॉक फिंगेश्वर के कोपरा, भेंडरी,सहसपुर, देवरी ,तरीघाट,जेन्जरा, लोहरसी,बरोंडा,महामाया स्पोर्ट्स क्लब कोपरा, युवा विकास समिति कोपरा, पहल नवयुवक मंडल मुड़तराई व अन्य गाँवों के राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं का विशेष सहयोग रहा। जगराता कार्यक्रम के दूसरे दिन विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय गरबा प्रतियोगिता से गांव का माहौल किसी महोत्सव जैसा रहा, ग्रामीण अंचलों में भी युवाओं की सक्रिय सहभागिता से दो दिवसीय विशाल गरबा का आयोजन अपने आप में एक बड़ी बात है। इस आयोजन में अनेक गरबा नृत्य करने वाली टीमों ने हिस्सा लिया। गरबा के प्रथम विजेता टीम संगवारी ग्रुप राजिम द्वितीय अनादर लेवल ग्रुप कोपरा व जय कोपेश्वर नाथ ग्रुप कोपरा तृतीय रहे जिन्हें आयोजनकर्ताओं द्वारा क्रमशः प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये,द्वितीय स्थान 3001 रुपए, तृतीय 2001 रुपए प्रदान किया गया। इस गरबा नृत्य प्रतियोगिता में राजिम,रायपुर, अभनपुर, नवापारा,किरवई,सेमहरतरा,पाण्डुका, पोंड़,जेन्जरा,भेंडरी,मुड़तराई की टीम ने भाग लिया। समापन समारोह में अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद्मा दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस हेमलता सिन्हा, मनीषा शर्मा,प्रीति पांडे,जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल,थाना प्रभारी पाण्डुका भूषण चंद्राकर,डॉ. स्पर्धा चंद्राकर,घनश्याम साहू साहू संघ कोषाध्यक्ष, पूर्व सरपंच डॉली साहू, भारती साहू, कुंती बहन, रिकेश साहू, हेमंत सिन्हा, गोरेलाल सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में श्रीमती संध्या ठाकुर,डॉ. डॉली साहू, डॉ. स्पर्धा चंद्राकर मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपरा, विभा साहू शामिल रहीं। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सूरज दाऊ,नूतन साहू व रवि अगरवार ने मिलकर की इस तीन दिनों तक चले आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग उपकार शुक्ला,भोगेन्द्र सिन्हा, सियाराम साहू, नवकार ज्वेलर्स राजिम,श्याम अग्रवाल राजिम,सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रिकेश साहू, पीयूष साहू, चिराग पहाड़िया,ललित देवांगन,श्याम यादव,षष्टम साहू, सियाराम साहू, कृष्णानंद सेन,चोवराम साहू, शैलेंद्र साहू जेन्जरा,योगेश तारक, गिरधर साहू, अजय साहू,दीपक सेन,नितेश चक्रधारी पीआरओ बलौदाबाजार सहित आयोजन समिति के सदस्य योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिगेश्वर विक्रम साहू अध्यक्ष युवा मितान क्लब, शेखर चक्रधारी अध्यक्ष युवा विकास समिति,गौरव साहू उपाध्यक्ष, लिलेश साहू सचिव, दिलेश्वरी पटेल महिला उपाध्यक्ष,खुमेश निषाद सहसचिव,अंजू साहू, गौरव राजपूत, उज्जवल शुक्ला, सुमित सोनी,रेखू चक्रधारी , वेद प्रकाश सिन्हा, राघवेंद्र राजपुत, देवव्रत साहू, दीपक सेन,गौकरण तारक, नीरज साहू , श्रवण साहू ,विक्रम सिन्हा, ओगेश्वर ध्रुव,प्रदीप पटेल,डेविड पटेल, सनत सिन्हा, वासुध्रुव , नूतन सिन्हा, योगेश्वरी साहू स्वच्छता प्रभारी, ओंकार साहू, गुलशन तारक, आकाश यादव, एकांत सेन ,युवराज साहू, बबलू साहू ,सोमेश सिन्हा, रूपेश साहू, लोकेश साहू ,उज्जवल सेन ,पीयूष सेन,लुलन साहू,महामाया स्पोर्ट्स क्लब के मोहन यादव ,राजा ,अंकित, चाहत, पीयूष पटेल, मेघनाथ, उमेश सिन्हा, चित्रसेन तारक, रमेश बंसे, योगेश कौशल, राहुल बंसे, आर्यन ,कुमार तारक ,कुंदन राजपूत, चुम्मन निर्मलकर, लक्की ध्रुव,विजय तारक आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजन में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।