The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मुख्यमंत्री से मिला संयुक्त शिक्षक संघ, 5% डीए के लिए जताया आभार

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल शिक्षक एलबी संवर्ग के हित में संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन की अगुवाई में 17 अक्टूबर 2022 को सीएम हाउस रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर 5% महंगाई भत्ता प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए लंबित महंगाई भत्ता को भी शीघ्र प्रदान करने का मांग किया। शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में बिना ठोस कारण के शिक्षक संवर्ग एवं संघ के पदाधिकारियों का किए गए प्रशासनिक स्थानांतरण पर कड़ी अपत्ति दर्ज करते हुए ऐसे स्थांतरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का मांग कर सूची भी सौंपा गया। इसके साथ ही शिक्षक एलबी सवर्ग को उनके शिक्षाकर्मी/गुरुजी/संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुराना पेंशन प्रदान करने का मांग किया और याद दिलाया कि पेंशन आभार महासम्मेलन में आपके द्वारा इस पर सचिव स्तर से चर्चा कर निराकरण का वायदा किया गया था। जिस पर अमल करते हुए शीघ्र ही वित्त, स्कूल शिक्षा, विधि विभाग के अधिकारियों से संघ का सचिव स्तरीय बैठक कराकर निराकरण का मांग किया गया। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति में जो जिला अभी तक आदेश जारी नहीं कर पाए हैं उनको तत्काल आदेश जारी करने हेतु निर्देश देने, शिक्षक, व्याख्याता और प्राचार्य के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने, पदोन्नति पश्चात पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक एलबी का वेतन विसंगति को दूर करने का मांग किया गया। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए प्रतिनिधि मंडल से मांगों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही एवं अपने ओएसडी से इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष केदार जैन, उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचंद जयसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे, रायपुर जिलाध्यक्ष पवन सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू, सचिव राकेश डड़सेना आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *