कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के आरोपियों को 4 घण्टे मे किया गिरफ्तार
कोरबा। चोरी के प्रकरण में कटघोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गश्त पार्टी की तत्परता एवं सर्तकता से घटना के 04 घंटे के भीतर मामले में शामिल सभी 09 आरोपीयों एवं पिकअप सहित चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। जप्त शुदा सामग्री की चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। जप्त शुदा सामग्री की कीमत लगभग 125000 रूपये है।
प्रार्थी कन्हैया यादव पिता स्व० कार्तिक राम यादव उम्र 70 साल मेरई चौकी जटगा थाना कटघोरा कोरबा का दिनांक 08.11.21 का चौकी जटगा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ठेकेदार मनोज अग्रवाल निवासी छुरीकला का श्री मारुति कंट्रक्शन मे तीन वर्षों से चौकीदारी का काम करता हूं पुल निर्माण काम तान सेन नदी में मूल निर्माण कार्य में लगा समान सेटरिंग सामान का देख रेख कर रहा था कि दिनांक 07.11.21 को रात करीबन 11.00 से 12.00 बजे के बीच वाहन पीकप में करीबन 8-9 व्यक्ति आये तो निर्माण कार्य में लगा सेटरिंग सामान प्लेट 06 नग, टावर 07 नग, केप 03 नग, लाइनर प्लेट 02 नग, ब्लाक मशीन करमा 01 सेट, पाईप 01 नग पैनल 01 नग कीमती जुमला करीबन 1,25000 रूपये को चोरी कर ले गये रात अंधेरा होने से चोर का पहचान नही सका हूं गाडी को रूकवाने का कोशिश किया चोर लोग भाग गये की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर तथा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी एवं प्रभारी थाना कटघोरा नविन देवांगन के मार्गदर्शन पर चौकी जटगा पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीयों का पतासाजी किया गया जो आरोपीयों से पूछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किये चोरी में प्रयुक्त किया गया वाहन पीकप क0 सीजी 12एक्यू 4482 प्रस्तुत करने पर एवं इद्रपाल साहू द्वारा चोरी सेटरिंग सामान प्लेट 06 नग, टावर 07 नग, केप 03नग, लाइनर प्लेट 02 नग, ब्लाक मशीन करमा 01 सेट, पाईप 01 नग पैनल 01 नग कीमती जुमला करीबन 1,25000 रुपये पेश करने पर वाजाप्ता सुमार किया गया आरोपीयो के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 08.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। जिसमें चौकी जटगा प्रभारी सउनि विष्णु प्रसाद यादव आरक्षक रोशन पाण्डेय, चिरजीव सिंह, लीलाधर तंवर, संजय खुंटे, रविन्द्र मरावी का विशेष योगदान रहा है।
नाम आरोपी -1. शिवम् देवांगन पिता राजेष देवांगन उम्र 21 साल सा0 तुलसी चौक छुरी वार्ड 12 थाना कटघोरा जिला कोरबा।
इद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 19 साल सा0 कटोरी नगोई साहूपारा चौकी जटगा थाना कटघोरा जिला।
संदीप कुमार रोहिदास पिता षिव कुमार रोहिदास उम्र 30 साल सा0 पिटकुला सोसाईटी के पास थाना सीपत जिला बिलासपुर।
ईश्वर कुमार रोहिदास पिता रामायण रोहिदास उम्र 21 साल सा0 ढुकुपखरा कदमपारा थाना पाली जिला कोरबा।
राहूल सिंह मरकाम पिता दीपक सिंह मरकाम 19 साल सा0 मेल ग्राउड साई मदिर के पास कटघोरा जिला कोरबा।
दुर्गेश कुमार रोहिदास पिता छत्रपाल रोहिदास 18 साल सा0 बंसतपुर बहरापारा थाना दीपका जिला कोरबा।
दूज राम रोहिदास पिता फेकूराम रोहिदास 24 साल सा० केराकछार भिलाईपारा थाना दीपका जिला कोरबा।
दो अन्य अपचारी बालक।