रेलवे कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,10 तोला सोना व 220 ग्राम चांदी तथा नगदी रुपये पार
भिलाई। पुराना भिलाई थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर में शादी समारोह में गए रेलवे कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर 10 तोला सोना,220 ग्राम चांदी व नगदी रकम चोरों ने चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई नगर के वसुंधरा नगर एश्वर्या गैस इजेंसी के पीछे वार्ड 18 भिलाई 03 में रहता हूं रेल्वे विभाग में नौकरी करता हूं। मेरा परिवार शादी समारोह में सम्मिलित होने दुर्ग गया हुआ था। प्रार्थी 16 अप्रैल को शादी समारोह में सम्मिलित होने दुर्ग गया था। शादी समारोह खत्म होने दूसरे दिन सुबह घर वापस आया तो देखा कि बाउड्रीवाल के गेट का ताला लगा था। मेनगेट का ताला टुटा हुआ था। जब कमरे में प्रवेश किया तो देखा कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था बडे भाई उमेश कुमार वर्मा के आलमारी का लाकर टुटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था आलमारी में रखा सोने आभुषण का दो रानी हार, सोने का कान का एक जोडी झुमका, तीन जोडी टाप्स, एक जोडी कंगन दो नग, एक सोने का चैन, दो अंगुठी, तीन लाकेट, एक नग सोने का गुलबंद, एक जोडी चांदी का मोटा पायल, दो नग टुटा हुआ कान का टाप्स, एक जोडी अंगुठी टुटी हुयी कुल वजनी सोना 10 तोला लगभग चांदी लगभग 220 ग्राम एवं नगदी रकम 4000/ रूपये कुल कीमती 2,54,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर आलमारी का लांकर तोडकर चोरी कर ले गया है।
”संजय चौबे”