शिकार की चक्कर में कुएं में गिरा तेंदुआ,वन विभाग की टीम ने शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के भेजा
कांकेर । कांकेर में फिर एक तेंदुए का शव कुएं में मिला है। शव पूरी तरह से फूल चुका था। ऐसे में आशंका है कि दो दिन पहले तेंदुआ शिकार की चक्कर में कुएं में गिरा होगा। डेढ़ माह में यह तीसरी घटना है। जानकारी के मुताबिक, दुधावा चौंकी के गांव देवडोंगर निवासी गजाधर पटेल के बाड़ी में 40 फीट गहरा कुआं है। परिवार के सदस्य जब पानी लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें कुएं में तेंदुए का शव दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों और वन विभाग को सूचना दी। शव फूल जाने से दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि वह शनिवार को भी पानी लेने गए थे, तब कुएं में शव नहीं था।वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर तेंदुए का शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।