घर में सोई वृद्ध महिला को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार, जंगल में अलग अलग स्थानों में पड़े मिले शरीर के अंग
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। नरहरपुर क्षेत्र के अमोड़ा कोर्रामपारा में एक वृद्ध महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया जहाँ घर में सोई हुई महिला को खींचकर जंगल की ओर ले गया व उसे अपना आहार बना लिया जहां पहाड़ किनारे खेत में महिला का का क्षत-विक्षत शव मिला शरीर का अंग अलग अलग जगहों में पड़ा था धड़ कही और सिर कही और हाथ कही और देखने को मिला।मिली जानकारी अनुसार अमोड़ा निवासी मिलोतीन बाई पति सम्पत गोंड़ लगभग 60 वर्ष अपने घर में सोई हुई थी 5 फरवरी की दरमियानी रात्रि तेंदुए द्वारा महिला को उठाकर जंगल की ओर ले गया जिसके बाद सुबह महिला के शरीर का अंग अलग अलग जगहों में दिखा जिसकी सूचना गांव वालों ने नरहरपुर थाना व वन विभाग को दी जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गई है।इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल देखने को मिला। बता दे कि इन दिनों तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी चारामा क्षेत्र के पलेवा व अन्य क्षेत्रों में इस तरह की घटना घट चुकी है।इस सबन्ध में वन परिक्षेत्र अधिकारी शंकर दास ने बताया कि नरहरपुर क्षेत्र के कुछ जंगल के आस पास के बसे हुए गांव वन्य जीवों का विचरण क्षेत्र है जहाँ ग्रामीणों को कई बार समझाईश दी गई है कि खेत व लारी में रात को न रुके व जंगली जानवरों के विचरण क्षेत्रों में आवाजाही न करें न ही जानवरों के साथ छेड़खानी करे।