“चले गांव की ओर”करगा में जुटे कांगेसी
कुरुद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में “चले गांव की ओर” अभियान के तहत ग्राम करगा में चटौद, कोडापार, खुरसेंगा, भरदा, करगा,हतबंध के कांगेसी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ जनो ने आशा राम साहू,धन्नु राम साहू, विश्वनाथ साहू, जुगा साहू, नोहर साहू, हेमंत नवरंगे, जगतपाल साहू,दीनदयाल विश्वकर्मा, प्रित साहू,बहुर साहू,कुमार साहू, अलख राम साहू,कल्याण साहू, जीवधन साहू, गोवर्धन साहू का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कार्यकताओं ने अपनी निजी व क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया लगातार क्षेत्र में बढ रहे अवैध शराब बिक्री व नौकार शाही लापरवाही पर रोष व्यक्त किये। अतिथियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कर्जा माफी,समर्थन मूल्य में खरीदी ,बिजली बिल हाफ, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने योजना,नियमित व संविदा हजारों पदो की नियुक्ति करके राज्य को तीव्र गति से बढाया है।क्षेत्रीय समस्याओं व विकास व कार्यकर्ताओं के समस्याओं को दूर हरसंभव प्रयासरत रहेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर राज्य मंत्री दर्जा सुश्री राजकुमारी दीवान,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जनपद अध्यक्ष श्रीमति शारदा साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हेमंत साहू, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, ,जिला पंचायत सभापति श्रीमती सुमन साहू,जनपद सदस्य देवकुमारी गिरवर साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू, जिला सचिव धनश्याम चन्द्राकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश्रर साहू,महिला ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मिलन साहू,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,सरपंच जिला संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, सरपंच लिकेश साहू,दुरेन्द साहू,ब्लाक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर, महामंत्री पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर,चन्द्रप्रकाश देवांगन, देवचरण साहू, तुकेश साहू, उमेश कंडरा, लेख राम साहू,सुभाष साहू सहित सैकडों कांगेसीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संतोष साहू व आभार ब्लाक महामंत्री योगेश साहू ने किया।
”कुरूद से दीपक साहू की रिपोर्ट”