मधुरा ने इजराइल युद्ध में खोया अपना परिवार

Spread the love

टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। एक्ट्रेस ने इजराइल- हमास युद्ध में अपने परिवार को खो दिया है। आतंकियों ने मधुरा नायक के बहन और बहनोई की उसके बच्चों के सामने हत्या कर दी। मधुरा नायक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो कि काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ने काफी इमोशनल होते हुए कहा- ‘मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी यहूदी हूं. भारत में हम सिर्फ 3000 हैं। 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा को खो दिया। मधुरा नायक बोलीं- मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके दो बच्चों के सामने… जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय फेस कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है’। आज इजरायल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं। आगे मधुरा ने कहा, ‘महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोर को टारगेट किया गया। कल मैंने अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंक नहीं है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published.