माफिया राज खत्म; दुनिया में बदली UP की पहचान और अवैध रूप से निर्दोष लोगों की संपत्ति पर कब्ज़ा करने के लिए एक ही उपचार है- बुलडोजर
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं. अब विधान सभा चुनाव नजदीक है. लिहाजा योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Yogi Govt’s Report Card) जनता के सामने पेश किया गया. इसी के चलते लखनऊ में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पिछले 4.5 साल की अपनी सरकार की ब्यौरा के सामने जनता के सामने भी रखा था |
हाल ही मे योगी आदित्यनाथ ने बड़ा खुलासा करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑफिशियल हैंडल से लिखा है “पिछली सरकार में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बाढ़ में डूबे रहते थे, बच्चे व नागरिक इंसेफेलाइटिस और डेंगू की चपेट में आकर तड़पते थे।उस समय, जिम्मेदार लोग सैफई में फिल्मी हस्तियों के नृत्य का आनंद लेने में व्यस्त रहते थे।इसी के साथ साथ योगी ये भी लिखते हैं कि बोले- माफिया राज खत्म; दुनिया में बदली UP की पहचान | निर्दोष लोगों की संपत्ति व सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों का एक ही उपचार है – बुलडोजर।
देश-दुनिया में बदली यूपी की छवि- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि देश के पीएम मोदी जी के आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक 4.5 साल का कार्यकाल पूरा कर रही है. यूपी में सुरक्षा और सुशासन की दृष्टि से हमारी सरकार ने बहुत काम किए. यूपी की जो पहले की छवि थी वो आज देश और दुनिया में बदली गयी है| इस सरकार की सफलता में केंद्रीय नेतृत्व के निरंतर सहयोग की बहुत बड़ी भूमिका रही.
4.5 साल में दंगाई के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाए गए है
CM ने कहा कि यूपी है जहां माफिया सत्ता के करीब रहते थे. 2012-17 के दौरान पिछली सरकार में हर तीसरे चौथे दिन दंगा होता था लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ. अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई. अपराधियों के अवैध निर्माण को भी गिराया गया. अवैध रूप से बनाई गई 1,866 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त और जब्त किया गया.
उत्तर प्रदेश के गरीबों को आवास भी दिए गए है
उन्होंने आगे कहा कि पहले सीएम अपने आवास बनाने के लिए बनते थे. खुद के लिए हवेली और मकान बनाने में मुकाबला होता था. हम लोगों ने अपने आवास नहीं बनाए, गरीबों को 42 लाख आवास दिए हैं. यही सुशासन है.
सीएम योगी ने कहा कि पहले जब कोई आपदा आती थी तो महीनों और सालों लग जाते थे लेकिन गरीबों को मदद नहीं मिलती थी. लेकिन अब तत्काल 24 घंटे में सहायता मुहैया कराई जाती हैं | आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए, युवाओं को 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं है और पूरी टीम ने इस पर अपनी पूरी नज़र और पारदर्शी रूप से कार्य किया है |