The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhEducationState

’महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में सजी’MAIC Fiesta’ सुर, ताल और वाद्ययत्रों का अनोखा संगम’’

Spread the love

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘MAIC Fiesta 2025’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजित प्रतियोगिताओं में थाली एवं तोरण डेकोरेशन, पेंटिंग, स्केचिंग, वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, तात्कालिक भाषण, मेहंदी, रंगोली, तथा एकल एवं सामूहिक गीत में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों और निर्णायकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।


पहले दिन की शुरुआत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी, उप-प्रचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी एवं एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा।


‘MAIC Fiesta 2025’ डाॅ. रिशी पांडेय, श्रीमती शिखा सिंग राजपूत के निर्देशन में होगा।
प्रत्येक प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कला, साहित्य, संगीत एवं फैशन के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल थे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी ने बताया कि ‘MAIC Fiesta का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कला, संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है।


रंगोली और मेहंदी स्पर्धा के निर्णायक सौंदर्य एवं सज्जा क्षेत्र की विशेषज्ञ श्रीमती अनुश्री अग्रवाल एवं श्रीमती शिवानी परमार थी। उन्होंने प्रतिभागियों की डिजाइनिंग और कलर कॉम्बिनेशन की सराहना की। संगीत एवं वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में पुरानंे एवं नये फिल्मी गीतों का समायोजन देखने को मिला। बांसुरी, गिटार, वायलिन, बैंजो आदि वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके निर्णायक कर्नल रविश छाजेंड, सैयद् अब्दुल रहमान, अवतार सिंह जो एक प्रख्यात वक्ता और संगीत समीक्षक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रस्तुति शैली की प्रशंसा की। जजों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं में गजब की प्रतिभा और ऊर्जा है, और ऐसे आयोजनों से उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।


आगामी दिनों डांस प्रतियोगिता, एकल व समूह नृत्य, ‘ब्राइड एंड ग्रूम’ फैशन शो पारंपरिक व आधुनिक परिधानों में रैंप वॉक, नेल आर्ट प्रतियोगिता आदि होंगे।
सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *