माना एयरपोर्ट से विमानों का आवाजाही फिर से शुरू
रायपुर। माना एयरपोर्ट से विमानों का आवाजाही फिर शुरू कर दी गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। 23 नवंबर सुबह से ही रायपुर में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात सेवा प्रभावित हो रही है। विजिबिलिटी कम होने का असर विमान सेवा पर भी पड़ा। आज सुबह करीब डेढ़ घंटे तक विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई। इस दौरान रायपुर आने वाली किसी भी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने बताया कि विजिबिलिटी 400 मीटर है जबकि विमानों की आवाजाही में 1200 मीटर की आवश्यकता होती है। इस कारण एयरपोर्ट में विमानों का आना-जाना हुआ। 9:30 बजे तक कोहरा छंट रहा है। अब हवाई यात्रा पुनः बहाल हो गई है।