The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को मोदी सरकार देगी इनाम

Spread the love

नई दिल्ली। सड़क हादसे में घायलों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार बड़ी योजना की शुरुआत करेगी। जिसमें सड़क हादसे में गम्भीर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को 5 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे। यही नहीं साल में देशभर से 10 सबसे बड़े मददगारों को 1 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर पीड़ित को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 5 हजार रुपये और इस सराहनीय काम के लिए सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इस राशि का भुगतान डीएम की तरफ से होगा। हालांकि, रकम का पूरा इंतजाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने किया है।केंद्रीय परिवहन सचिव गिरधर अरमने ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो स्कीम लॉन्च की है, उसके अंतर्गत जो भी लोग पीड़ित को अस्पताल तक ले जाते हैं और इसकी सूचना पुलिस या अस्पताल को देते हैं तो उन्हें 5 हजार का टोकन दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक धन राशि भी राज्यों को उपलब्ध करवाई जा रही है। फिलहाल, इस साल 15 अक्टूबर से 31 मार्च 2026 तक ये नई नीति लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *