भखारा बायपास सड़क के मुआवजा को लेकर मुकेश कोसरे ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
कुरूद। धमतरी जिले के नगर पंचायत भखारा में बायपास सड़क का निर्माण कार्य सन 2011-12 में लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से शुरू की गई जिसमें भखारा और सिहाद के 43 किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया गया। सड़क की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है कुछ ही दिन मुरुम और मिट्टी का काम हुआ उसके पश्चात काम बन्द हो गया जो आज तक बंद है और किसानों को जो मुआवजा निर्धारित किया गया जो कुल मिलाकर लगभग 394 लाख रुपया जो कि पिछले 9 वर्ष से किसानों को नहीं मिला है इस लंबित मुआवजा प्रकरण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिखकर तत्काल मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने बुधवार शाम प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रभावित 43 किसान जिनकी भूमि सड़क निर्माण के लिए ली गई वो पिछले 09 वर्ष से मुरुम डल जाने के कारण उस जमीन पर ना तो कृषि कार्य कर पा रहे है और ना ही उन्हें कोई मुआवजा राशि प्राप्त हुआ है, यहां तक उनमें से 5 किसानों की मृत्यु हो चुकी है आज उनके परिवार के लोग मुआवजा की राह ताक रहे है मुकेश कोसरे ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी किसानों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने और 9 वर्ष से बंद पड़े सड़क निर्माण को पूर्ण करे साथ ही भरोसा भी व्यक्त किया कि छत्तीगसढ़ के मुख्यमंत्री किसानों की पीड़ा को समझते है और जल्द उनके द्वारा इस मामले में ठोस कदम उठाया जाएगा ।