हत्याकांड : पति पत्नी की हत्या मामले में दो की गिरफ्तारी, पैसों लेन-देन का मामला

राजनांदगांव | घुमका क्षेत्र अंतर्गत पति- पत्नी की हत्या मामले में पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। बताया गया है कि पति -पत्नी दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं, जो यहां लीज पर जमीन लेकर अपना व्यवसाय कर रहे थे जिनकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक महावीर सिंह जाट लगभग 42 वर्ष अपनी पत्नी मीनाक्षी लगभग 36 साल के साथ रहता था। लगभग 2 वर्ष पहले वाणीराव देशमुख से उनकी जमीन को लीज पर लिया था और वहां किसानी काम कर रहे थे। बुधवार की शाम 7 बजे तक महावीर को देखा गया था। उसके बाद वहां काम करने वाले नौकर अपने घर चले गए थे। सुबह सात बजे जब नौकर आए तो महावीर को नहीं देखा और घर पर ताला लगा हुआ था। जिसकी सूचना काम करने वाले नौकर ने वाणीराव देशमुख को दी। जिसके बाद उन्हें आसपास और परिजनों से उनकी जानकारी चाही। लेकिन जानकारी नहीं मिलने के कारण इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे ताले को तोड़ा, जैसे ही दरवाजा खोला महावीर सिंह की लाश दरवाजे के पास पड़ी हुई मिली। वहीं उनकी पत्नी मीनाक्षी की लाश पलंग पर लहूलुहान स्थिति में मिली । जिसके बात तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और जांच शुरू कर दी गई । जमीन के कारोबारी है महावीर सिंह जाट मूलतः कैथल जिला हरियाणा का निवासी है । इनका कारोबार जमीन लीज पर लेना और व्यवसाय करने का है। पुलिस ने बताया कि हत्या करने वालों में से एक इनके यहाँ काम करता था जिसे कुछ दिन पहले हटा दिया गया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम , SDOP जी.सी.पति,ठेलकाडीह थाना प्रभारी सतीश पुरिया सहित सायबर सेल की टीम ने 30 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।