ग्राम कौन्दकेरा में ओलावृष्टि के मुआवजे में पटवारी द्वारा की गई लापरवाही,पटवारी अभिषेक चतुर्वेदी निलंबित
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम ।कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जन चौपाल एवं विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित खबर के संबंध में जांचदल के दौरान मौके पर जांच की गई। दल में शामिल तहसीलदार राजिम, नायब तहसीलदार राजिम एवं राजस्व निरीक्षक राजिम द्वारा मौके पर जनचौपाल लगाकर बयान एवं पंचनामा तैयार किया गया जिसमें तत्कालीन कौन्दकेरा पटवारी अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पूर्वक सर्वे सूची बनाये जाना पाया गया हैै। उक्त संबंध में अभिषेक चतुर्वेदी को छत्तीसगढ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लंघन किये जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजिम द्वारा निलंबित किया गया है। उक्त शिकायत जांच में जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम कोटवार कौन्दकेरा रमेश टंडन एवं अमित नगारची को भी तहसीलदार राजिम द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लंघन किये पाये जाने पर निलंबित किया गया।