The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण करने के बाद लिए सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। जिले के लंबित अपराधों एवं लंबित शिकायत,एवं लंबित मामलों की ली जानकारी एवं त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश नावपदस्थ एसपी प्रशांत ठाकुर ने दिये है।शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। इसी क्रम में बैठक लेते हुए अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी व निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कोर पुलिसिंग के तहत साफ-सुथरी कार्यवाही करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के थाने आने पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही ना बरती जाए अन्यथा संबंधित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्व होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी त्वरित एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
साथ ही थानों में पंजीबद्व मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करें।सभी थाना प्रभारी अपने कार्यस्थल में अधिक से अधिक समय उपस्थित रहकर अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर अभियान चलाकर उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगावें। न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिए। थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे संतुष्ट करें, फरियादी निराश होकर न जाए। पुलिस की ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी।उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी लेकर उसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें।फरियादी के शिकायत एवं सूचनाओं पर हो त्वरित कार्यवाही, थाने से कोई फरियादी निराश न जाए।थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा,धान एवं शराब के परिवहन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दिये निर्देश।कोविड-19 के गाईड लाईन  का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,एवं सेनेटाइजर का प्रयोग कर सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने दिए निर्देश है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राइम यातायात सारिका वैद्य, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आर.के.मिश्रा, रक्षित निरीक्षक के देव राजू,सायबर प्रभारी,शिकायत प्रभारी, महिला सेल प्रभारी,सुबेदार रेवती वर्मा,स्टेनो अखिलेश शुक्ला एवं जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *