The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ओमिक्रॉन डर : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यो के मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Spread the love

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यो के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में राज्यो से कहा गया है कि वो नए वेरिएंट के मद्देनजर सभी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाए, टेस्ट को बढ़ाएं, टीकाकरण को बढाने के अलावा कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए लोगो को जागरूक करें। बता दें कि भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए 40 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश टॉप इंडियन जीनोम साइंटिस्ट की ओर से हुई है। यह सिफारिश भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स सिक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) ने अपने साप्ताहिक बुलेटिन में की। INSACOG कोरोना के जीनोमिक वेरिएशन को मॉनिटर करने के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल टेस्टिंग लैब का नेटवर्क बनाया गया है।

भारत में ओमिक्रॉन की दस्तक अभी तक सुरक्षित रहा भारत भी 02 दिसंबर को ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों की लिस्ट में शामिल हो गया। यहां कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट के दो केस मिले हैं। दोनों मरीज 66 और 46 साल के हैं। दोनों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। इनमें से एक व्यक्ति भारत से दुबई भी जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *