जनभागीदारी समिति व एनएसयूआई की मांग पर जिले के सबसे बड़े कॉलेज को मिला स्थायी प्रचार्य

कवर्धा। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में लगातार स्थायी प्रचार्य की मांग कॉलेज की जनभागीदारी समिति व एनएसयूआई द्वारा किया जा रहा था। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा करते हुए जल्द जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में स्थायी प्रचार्य की मांग की गई थी। वही एनएसयूआई पूर्व उपाध्यक्ष सीतेश चंद्रवनशी ने भी ज्ञापन सौपकर स्थायी प्रचार्य की मांग की गई थी। जिसे पूरा करते हुए जिले के सबसे बड़े शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आनन्द विश्वकर्मा के रूप में स्थायी प्रचार्य मिला। स्थायी प्रचार्य की पदस्थापना होने से छात्र संगठन व छात्रों में हर्ष है। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में लगातार स्थायी प्रचार्य की मांग कॉलेज की जनभागीदारी समिति व एनएसयूआई द्वारा किया जा रहा था। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा करते हुए जल्द जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में स्थायी प्रचार्य की मांग की गई थी। वही एनएसयूआई पूर्व उपाध्यक्ष सीतेश चंद्रवनशी ने भी ज्ञापन सौपकर स्थायी प्रचार्य की मांग की गई थी। जिसे पूरा करते हुए जिले के सबसे बड़े शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आनन्द विश्वकर्मा के रूप में स्थायी प्रचार्य मिला। स्थायी प्रचार्य की पदस्थापना होने से छात्र संगठन व छात्रों में हर्ष है।