The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया ने,55.34 लाख रुपए के तीन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Spread the love

कुरूद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री और धमतरी जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने आज दोपहर कुरूद विकासखंड के ग्राम बगदेही में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 55 लाख 34 हजार रुपए की लागत से निर्मित तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत बगदेही में 33 लाख रुपए से निर्मित मिनी स्टेडियम, 19.34 करोड़ लाख रुपए की लागत से बने अटल समरसता भवन और 3 लाख रुपए से तैयार सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित शिविर में भेंड़िया ने 8 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदायगी की, 5 कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की तथा 5 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया। गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज गोबर से बिजली पैदा करने वाली योजना की घोषणा की गई, जो बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक लोकहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका प्रचार-प्रसार ज़मीनी स्तर पर करने का आह्वान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया। इसके पहले, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान और वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भेड़िया ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का सम्मान शील्ड भेंट कर किया।

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *