The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

बर्तन बेचने के बहाने घरों की रेकी कर करते थे चोरी , तीन चोर गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में बर्तन बेचने के बहाने घरों की रेकी कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिन में बर्तन बेचने का काम करते हैं और इसी दौरान वे घरों की रेकी कर लेते और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते।
आरोपी सूने मकानों को अपना निशाना बनाते और रात में इन घरों की ग्रिल काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने 8-9 दिसंबर की दरम्यानी रात को संस्कृति विभाग की रिटायर्ड कर्मी मंगला श्रीवास्तव के घर चोरी की थी। मंगला अपने घर में ताला लगाकर 4 दिनों के लिए अपनी बहन के यहां कोरबा गई हुई थीं। लकड़ी के दरवाजे को ही काट दिया। कमरे में रखी अलमारी से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत कुल 90 हजार का सामान पार कर दिया था।
इसके बाद 13-14 दिसंबर को समरेंद्र सिंह कंचनगंगा फेस 2 के सूने मकान में की। वे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश को चोरी कर लिया। तीसरी चोरी की घटना 22-23 दिसंबर को अविनाश सिंह ठाकुर निवासी रोहिणीपुरम डीडी नगर के मकान में की गई। आरोपियों ने खिड़की में लगी ग्रिल को काटा। इसके बाद वे अंदर घुसे। उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और सोने-चांदी के गहनों और नगद रुपयों की चोरी कर ली। एक ही महीने में चोरी की इन वारदातों से पुलिस भी परेशान हो गई थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने RDA कॉलोनी के एक मकान में छापा मारा, जहां कुछ बाहरी व्यक्तियों के रुकने का पता चला था। यहां से पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद बादल (25) मोहम्मद अशराफुल शेख (21) और ओडिशा निवासी मोहम्मद मकसूद अली (29) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की रकम और गहने भी बरामद हुए हैं। साथ ही चोरी के पैसों से खरीदी पल्सर गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। कुल नगद और समान की कीमत 4 लाख रुपये के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *