चाकू की नोक पर बदमाशों ने मामा-भांजा रोककर मांगा पैसा,मोबाइल व बाइक लूटकर हुए फरार
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों में पुलिस का डर नजर नही आ रहा है। रायपुर में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे खुले आम आम सड़क पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक एकता चौक कबीर नगर निवासी अमन सिंह मरकाम 19 वर्ष ने गुढियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी बीएसी का छात्र है, रविवार 15 मई की देर अपने मामा के साथ बाइक से घर जा रहा था,तभी रिंग रोड नंबर 2 प्रिंस ढाबा के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। चाकू टिकाकर मोबाइल तथा बाइक की चाबी छीन ली,आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर पैसा मांगने लगे।जिसके बाद प्रार्थी व उसका मामा वहां से डर कर भाग गए।आरोपियों ने उसके मामा का एक मोबाइल व बाइक पेशन प्रो क्रमांक CG 11 A 9956 बाइक व मोबाइल लूट लिए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध कायम कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

