भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से लगा बड़ा झटका,विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को लेकर कृष्ण कल्याणी ने कहा कि गुरुवार को पार्टी की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनपर पार्टी की विचारधारा और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी के खिलाफ बोलने का आरोप है। बीजेपी विधायक ने सांसद पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों एक पार्टी में काम नहीं कर सकते।
हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं। इससे पहले मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी ज्वाइन कर ली। उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया थां टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले मुकुल रॉय भी बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।

