रेल्वे ग्राउड सौर उर्जा प्लांट से केबल चोरी करने वाला गिरफ्तार

Spread the love

“संजय चौबे की रिपोर्ट”


भिलाई । रेल्वे ग्राउड सौर उर्जा प्लांट BMY चरोदा केबल चोरी के मामले में जीआरपी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक चरोदा में असिस्टेड मैनेजर के पद पर पदस्थ राजेश कुमार दास ने जीआरपी चरौदा में एफआईआर दर्ज कराई थी कि मैदान BMY चरोदा मे बने सौर ऊर्जा प्लांट मे सौर ऊर्जा मे उपयोग लेने वाला कापर वायर दिनांक 10.02.22 को 13 खंभा में लगे लगभग 1500/मीटर कापर वायर को मध्य रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट कर चोरी कर लिया तथा दिनांक 04.03.22 के मध्य रात्रि मे 07 खभे में लगे कापर लगभग 700/मीटर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट कर चोरी कर लिया इसकी जानकारी सुबह फिल्ड के अधिकारी के द्वारा चेक करने पर पता चला। जिसके बाद जिसके बाद जीआरपी ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का केबल जब्त किया है। आरोपित ने चोरी के केबल को काटकर झाड़ियों में छिपाकर रखा था। केबल चोरी के मामले में जीआरपी ने तेलूगु मोहल्ला जी केबिन बस्ती चरोदा निवासी ए दिवाकर राव 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=sWTvXKrwfck

Leave a Reply

Your email address will not be published.