जानकी रमण शिवालय में भगवन शिव जी की भस्म आरती का पूरा हुआ एक वर्ष, भव्य हुआ सिंगार
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। शंकर नगर वार्ड नंबर 08 स्थित जानकी रमण शिवालय में महादेव जी की भव्य भस्म आरती का एक वर्ष पूर्ण हुआ। इस अवसर पर महादेव का भव्य दिव्य सृंगार किया गया। वार्ड 08 स्थित जानकी रमण शिवालय मन्दिर में हर माह के शिव चतुर्वेदी को भव्य भस्म आरती किया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्तित होते है और आरती किया जाता है। लगातार 12 माह से यह भस्म आरती किया जा रहा है। आज 12 माह पूर्ण होने पर महादेव का भव्य सृंगार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्तित रहे।