The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

जन सहयोग ” संस्था ने विवेकानन्द जयंती पर युवाओं का किया सम्मान

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाए जा रहे युवा महोत्सव कार्यक्रम में जिले की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने भी अपने स्तर पर अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में कार्यक्रम किए जिनमें राजापारा स्थित विवेकानंद जी की प्रतिमा पर अपनी टीम तथा नागरिकों सहित पूजा ,आराधना ,माल्यार्पण आदि के पश्चात नारे जयकारे लगाए गए। तदुपरांत कांकेर का नाम रोशन करने वाली छात्राओं तथा एक वरिष्ठ समाजसेवी का विवेकानंद प्रतिमा परिसर पर ही शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। छात्राओं में कुमारी प्रिशा चौरसिया दसवीं टॉपर हैं, कुमारी रानू गुप्ता शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में प्रशिक्षित हैं। कुमारी भूमिका यादव तथा कुमारी कुमकुम नाग खेल के क्षेत्र में नाम कमा चुकी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश स्तर पर तथा नेशनल क्रिकेट भी खेला है और कांकेर का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ समाजसेवी संत कुमार जी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बहुत कार्य किया है और अपनी छवि बनाई है। उन्होंने अपने भाषण में सबसे पहले जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को धन्यवाद दिया और बताया कि हम और हमारी संस्था समाज सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं और अपनी दुकान बंद करके भी समाज सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे मैं कभी भी हमारी जरूरत हो तो फोन कर सकते हैं। हम लावारिस लाशों के क्रियाकर्म सहित किसी भी स्तर के सामाजिक कार्य हेतु बिना किसी भेदभाव के हमेशा तैयार रहते हैं, जिसके लिए कोई चंदा नहीं लेते, पैसा नहीं मांगते, बल्कि अपना ही पैसा कई बार लगाकर जनसेवा कर देते हैं। प्रतिदिन अस्पताल जाकर नर्सिंग करना तथा साप्ताहिक रूप से शहर में स्वच्छता अभियान चलाना हमारे स्थायी कार्यक्रम हैं। आज के इस कार्यक्रम में प्रवीण गुप्ता ने एक कविता का वाचन किया जिसके शब्द हैं।
“जागो भारत के युवा वर्ग ,तुमको इतिहास बनाना है ,मिलेगा अतुल आनंद तुम्हें ,बस, सोया विवेक जगाना है।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अलका केरकेटा के अलावा आशीष नेताम ,देवेंद्र कुमार ने उपस्थिति दी।” जन सहयोग” के सक्रिय कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ,संरक्षक नरेंद्र दवे जी, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र देव ,मोहनलाल, बुधराम, विक्की, भूपेंद्र कुमार, गेंदलाल गोटा, सुनील कल्लो, त्रिलोक तेता, मनीष नेताम ,मोहन नेताम, लिकेश जुर्,री संजय पुजारी, रानू गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, मदन जैन, उत्तम मिश्रा, राजेश चौहान, बल्लू यादव, करण नेताम, भूपेंद्र यादव, संदीप साहू ,उत्तम साहू ,संत कुमार रजक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उपर्युक्त सफल कार्यक्रम की कांकेर शहर में चर्चा एवं प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *