ओएसडी खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई द्वारा अनुविभाग गण्डई का किया गया भ्रमण
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। ओएसडी अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला घोषित होने के बाद अनुविभाग गण्डई के थाना गण्डई, साल्हेवारा, बकरकट्टा एवं मोहगांव क्षेत्र के अनेक सुदूर ग्राम रामपुर, पैलीमेटा, देवपुरा, घोठा, कुम्हरवाड़ा, तेन्दूभाठा का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान अंकिता शर्मा द्वारा थाना/चौकी के कर्मचारियों से मिलकर उनका हाल पूछा साथ ही नक्सल प्रभावित ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान एस.डी.ओ.पी. गण्डई प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी गण्डई निरीक्षक सनत सोनवानी, थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक सी.आर.चंद्रा, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक विकास बघेल, थाना प्रभारी बकरकट्टा निरीक्षक शईद अक्तर उपस्थित रहे।