The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में रोजगार की बहार… महुआ महकेगा, इमली इतरायेगी

Spread the love

”अर्जुन झा”

जगदलपुर। बस्तर के विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के साथ साथ बस्तरियों के रोजगार के लिए लगातार प्रयासरत बस्तर सांसद दीपक बैज की कोशिशें रंग ला रही हैं। बस्तर में वायुसेवा, रेलसेवा के विस्तार के साथ ही फोरलेन की मंजूरी में सांसद दीपक बैज की अहम भूमिका है तो अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र में लघु वनोपज प्रसंस्करण की दो इकाइयां स्थापित हो रही हैं जिससे बस्तर लोकसभा क्षेत्र में रोजगार की बहार आयेगी। बस्तर का महुआ और इमली विदेश में धूम मचाएगी।

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार 65 प्रकार की लघु वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदने के साथ ही प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर रही है। इससे वनोपज संग्राहकों को सही दाम मिल रहा है और प्रोसेसिंग यूनिट के जरिये रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वनांचल पैकेज के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में लघु वनोपज आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए दो त्रिपक्षीय समझौते हस्ताक्षरित होने पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने सभी कांग्रेस विधायकों, जनप्रतिनिधियों के साथ बस्तर विकास के अग्रदूत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से बस्तर लोकसभा के विशाल क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में पर्याप्त इजाफा होगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उपाय संवेदनशील मुख्यमंत्री लगातार कर रहे हैं। बस्तर में विकास और विश्वास का दौर चल रहा है। वनवासियों के जीवन में खुशहाली आई है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस विधायक, सभी जनप्रतिनिधि मिलकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बस्तर के कायाकल्प में जुटे हुए हैं। बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर की जनता ने कांग्रेस को जिम्मेदारी सौंपी है और हमारी राज्य सरकार व हमारे मुखिया भूपेश बघेल बस्तर की तस्वीर और तकदीर बदल रहे हैं। बस्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना से बस्तर में रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही, बस्तर का महुआ दुनिया भर में महकेगा और हमारी इमली भी विदेशों में इतरायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *