तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई ,कार में सवार सभी जिंदा जले
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में 21 जनवरी शनिवार की देर रात हुए कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गईं।
इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक युवती का कोई पता नहीं है। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। तीन के कंकाल कार से बरामद हुए हैं। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं।
मृतकों में एक की पहचान शाहनवाज खान के रूप में हुई है, जो पत्रकार था। वहीं दूसरे मृतक का नाम अभिषेक कुर्रे था। कार में दो लड़कियां सवार थी, जिनमें एक यशिका मनहर है और दूसरी विक्टोरिया है। उनके पैरेंट्स रतनपुर थाने में है। अभी कार से चौथी बॉडी नहीं मिली है। लेकिन दोनों लड़कियों की पहचान के सामान मिले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पीछे की सीट में दोनों बॉडी चिपक गई है।इधर, एसएसपी पारुल माथुर ने कार से तीन बॉडी मिलने की बात कही है। उनका कहना है कि अभी हम यह नहीं कह सकते की कार में चार लोग सवार थे। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।घटना शनिवार रात रात 1-2 के बीच की बताई जा रही है।