The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पंचायत उपचुनाव: नामांकन 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक होंगे दाखिल, 20 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। जिले में सरपंच के तीन और पंचो के 45 रिक्त पदों को भरने के लिए पंचायत उपचुनाव आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उपचुनाव के लिए 28 दिसंबर 2021 से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार तीन जनवरी 2022 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। छह जनवरी 2021 तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। छह जनवरी को ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी तथा चुनाव चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। 20 जनवरी 2022 को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी। चुनाव परिणाम की घोषणा 22 जनवरी 2022 को सुबह नौ बजे खण्ड मुख्यालयों में की जाएगी। कोरबा जिले में तीन सरपंच और 45 पंचो के लिए होगा चुनाव – त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत जिले के 45 पंचो और सरपंच के तीन रिक्त पदों के लिए उपचुनाव आयोजित किया जाएगा। सरपंच पद के लिए उपचुनाव विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत करतला में, विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत जेमरा में एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत मोरगा में होगा। विकासखण्ड कोरबा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच के 11 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड्डल के वार्ड क्रमांक 02, 03, 09 ग्राम पंचायत करके चचिया के वार्ड क्रमांक 19 चुईया के वार्ड क्रमांक 07, अखरापाली के वार्ड क्रमांक 09, कुदुरमाल के वार्ड क्रमांक 11, बारसीन के वार्ड क्रमांक 04, बेला के वार्ड क्रमांक 03, तौलीपाली के वार्ड क्रमांक 05 और लबेद के वार्ड क्रमांक 17 में पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा। विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायतो में पंच के आठ रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। करतला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी के वार्ड क्रमांक 18, कथरीमाल के वार्ड क्रमांक 16, गुमिया के वार्ड क्रमांक 06, अमलडीहा के वार्ड क्रमांक 08, नवापारा (चै.) के वार्ड क्रमांक 02, उमरेली के वार्ड क्रमांक 07, कलगामार के वार्ड क्रमांक 08 एवं जर्वेेे के वार्ड क्रमांक 11 में पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा। विकासखण्ड कटघोरा के अंतर्गत पंचो के चार रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा। इनमें ग्राम पंचायत बतारी के वार्ड क्रमांक 06, छिंदपुर के वार्ड क्रमांक 05, जेंजरा के वार्ड क्रमांक 09 और शुक्ला खार के वार्ड क्रमांक 02 शामिल हैं। विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायतों में पंचो के आठ रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा। ग्राम पंचायत जोरहा डबरी के वार्ड क्रमांक 02, 03, 06, ग्राम पंचायत पोलमी के वार्ड क्रमांक 03, सिल्ली के वार्ड क्रमांक 09, भलपहरी के वार्ड क्रमांक 04, नोनबिर्रा के वार्ड क्रमांक 18 एवं ढोलपुर के वार्ड क्रमांक 15 में पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायतों में पंचों के 14 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरगा में सरपंच के लिए चुनाव होगा। ग्राम पंचायत पिपरिया के वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 , 19, 20 नवापारा (सि.) के वार्ड क्रमांक 12, मेरई के वार्ड क्रमांक 16, पाथा के वार्ड क्रमांक 02, कर्री के वार्ड क्रमांक 13, कोनकोना के वार्ड क्रमांक 07, भांवर के वार्ड क्रमांक 02, सरभोका के वार्ड क्रमांक 06, बांझीबन के वार्ड क्रमांक 07 एवं ग्राम पंचायत परला के वार्ड क्रमांक 02 पंच पदों के लिए उप चुनाव आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *