बिना कारण कर्फ़्यू घूमते पाये जाने पर पुलिस करा रही शहर की सफाई,लोग कर रहे है प्रसंशा
यूपी।खरगोन हिंसा के बाद से ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 घंटे सजगता से डटे हुए है। रहवासियों-व्यवसायियों के बीच कर्फ़्यू का पालन करवाना एक बड़ी चुनोती है। लिहाजा पुलिस ने सख्ती के बाद भी बेवजह घूमने वालों को सबक सिखाने का एक अनूठा उपाय अपनाया है।
इंदौर से ड्यूटी करने गए पुलिस के 25 सदस्यों वाले जत्थे द्वारा इन उपायों को अमल में लाया जा रहा है। इनके तहत पुलिस सड़क पर घूमते मिल रहे लोगों पर सख्ती न बरतते हुए पहले तो उनसे खरगोन शहर में फैली गंदगी साफ करवा रही है ओर फिर गलती का एहसास करवाकर माफ़ी मंगवाकर दोबारा ग़लती न हो यह कहकर जाने भी दे रही है। दूसरी ओर कई भूखे भिक्षुकों को खोजकर पुलिसकर्मी भोजन भी करवा रहे है। इन्दौर पुलिस के जत्थे के ये मानवीय कार्य देखकर उनकी प्रसंशा कर रहे है।