जुआरियों को पकड़ने के लिए ट्रक में सवार होकर पहुंच पुलिस, जुआ खेलते दस गिरफ्तार,जुआरियों के कब्जे से 51 हजार रूपये जब्त
बिलासपुर । सिविल लाइन पुलिस ने अरपा नदी के बीच जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने के लिए ट्रक में सवार होकर पहुंच गई। पुलिस जुआरियों तक पहुंचती इससे पहले ही उन्हें इसकी जानकारी मिल गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरी भागने लगे। इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 51 हजार रूपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि अरपा नदी के बीच में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। पुलिस की टीम ने पहले भी जुआरियों को पकड़ने दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरी मौके से भाग निकलते थे। इस पर पुलिस की टीम देर रात ट्रक में सवार होकर मौके पर दबिश दी। ट्रक जुआरियों के पास पहुंचता इससे पहले जुआरियों को इसकी भनक लग गई और कई मौके से भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से विजेंद्र सिंह 33 वर्ष निवासी तिलक नगर, अमर प्रधान 40वर्ष निवासी डबरीपारा प्रताप चौक और राजेश यादव 40 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 51 हजार स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हिर्री पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली कि कुछ लोग पेंड्रीडीह चौक के पास जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर हरिराम यादव 58 वर्ष निवासी झलफा, शशिदास मानिकपुरी 30 वर्ष निवासी बिल्हा, अभिषेक कुमार 27 वर्ष निवासी हिर्रीमाइंस, ईश्वर साहू 34 वर्ष निवासी, चन्द्रशेखर कौशिक 35 वर्ष निवासी हरदी, गिरीवर दास 26 वर्ष, छोटू सिंह 23 वर्ष निवासी झलफा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 25 हजार स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।