लाखों की बकरी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा,4 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

मुंगेली/रायपुर। मुंगेली जिले लालपुर थाना अन्तर्गत बांधा गांव में एक किसान के घर में बंधे 40 बकरियों को शातिर चोर उड़ा ले गये थे, इन चारों को लालपुर पुलिस की सक्रियता से महज 36 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया गया है। गांव में शिवकुमार कश्यप नामक ग्रामीण अपने घर में 31 जनवरी की रात कोठे में ताला लगाकर सो गए थे। उसी दौरान कोठे में बंधे 32 बकरियां और 8 बकरों को चोर ले गए। इन बकरियों और बकरों की अनुमानित कीमत 1,30000 एक लाख तीस हजार बताई जा रही है। इसकी शिकायत लालपुर थाने में दर्ज कराई गई। जहां लालपुर पुलिस ने 457/380 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए ग्राम चिरोटे निवासी रंजीत पात्रे को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी रंजीत से 2200 तथा आरोपी नारायण राजपूत से 1200 एवं टाटा योद्धा पिकअप इस्तेमाल सुधा वाहन जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है। इस बड़ी चोरी की वारदात को सुलझााने और ग्रामीण को न्याय दिलाने के लिए मुंगेली एसपी ने लालपुर, जरहागांव, पथरिया, सरगांव थाने की संयुक्त जांच टीम बनाई। तब जाकर बिल्हा निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी को गिरफ्तार कर उससे बकरियों को बेची गई रकम 1,39500/ एक लाख उनतालीस हजार नगद एवं चार बकरियां और एक बकरे को जब्त कर 4 आरोपियों को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.