बस स्टैण्ड में गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने दबोचा,3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ जब्त
रायपुर। पुलिस टीम गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है। इस जाल में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चंद्रशेखर दीगल को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी, कि बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा है जो कहीं जाने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम चंद्रशेखर दीगल निवासी कंधामाल उडीसा का होना बताया। उसके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 1 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 25,000 रूपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 141/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।