गांजा सप्लाई करते वृद्ध को पुलिस ने पकड़ा,भारी मात्रा में गांजा जब्त
जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने वृद्ध को 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र में लगातार गांजा सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर क्षेत्र के थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वही पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए 400 ग्राम गांजा के साथ एक वृद्ध को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने एसपी और आईजी को सख्त निर्देश दिए है कि वे अवैध तस्करो के खिलाफ अभियान चालकर कार्रवाई करे।